RAILWAY EXAM GK Question and Answer in HINDI ||RAILWAY EXAM GK || रेलवे Question हिंदी

रेलवे एग्जाम एक ऐसा एग्जाम है। जिसमे बहुत सारे विद्यार्थी भाग लेते है। इस बार रेलवे बोर्ड ने कहा है वो हर साल एग्जाम लेगी और उसका कैलेंडर भी जारी कर दिया है।
तो में आपको लगातर इस वेब पेज में इससे जुड़े और रेलवे एग्जाम में आने वाले बहुत सारे प्रश्न लेकर आता रहूँगा।
रेलवे के साथ साथ ये प्रश्न आपके SSC एग्जाम में भी पूछे जा सकते है | RAILWAY EXAM GK Question and Answer in HINDI ||RAILWAY EXAM GK || रेलवे Question हिंदी

रेलवे Question हिंदी मे। रेलवे प्रश्न हिंदी में

1.भारतीय संविधान की प्रस्तावना __ के संविधान से ली गई है।
संयुक्त राज्य अमेरिका

2.निम्नलिखित में से किसने एक नीति तैयार की जिसे व्यपगत का सिद्धांत के नाम से जाना गया ?
लॉर्ड डलहौजी

3.लिंगराज मंदिर भारत के किस राज्य में स्थित है?
ओडिशा

4.कौन-सी पंचवर्षीय योजना महालनोबिस के विचारों पर आधारित थी?
दूसरी पंचवर्षीय योजना

5.दक्षिण में छोटा अंडमान निकोबार द्वीप समूह __ द्वारा अलग किया जाता है।
10 डिग्री चैनल

6.भारतीय संविधान के 42वें संशोधन अधिनियम, 1976 ने संविधान की प्रस्तावना में निम्नलिखित में से किसे जोड़ा है?
धर्मनिरपेक्ष

7.पंजाब में कौन सा त्योहार खालसा पंथ के गठन की स्मृति में मनाया जाता है?
बैसाखी

8.किए गए कार्य का मात्रक क्या है?
जूल

9.अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाया जाता है ?
2 अक्टूबर

10.निम्नलिखित में से किस राजवंश ने विजयनगर राज्य की स्थापना की?
संगम राजवंश

11.सेंट-पीटर्सबर्ग को व्लादिवोस्तोक से जोड़ने वाली रेलवे प्रणाली __ है।
ट्रांस-साइबेरियन रेलवे

12.”ऑल इंडिया मुस्लिम लीग” की स्थापना 1906 में __ में हुई थी
ढाका

13.भारत में की गई पहली पूर्ण जनगणना वर्ष __ में हुई है।
1881

14.अनंतराज सागर टैंक का निर्माण __ शासकों द्वारा किया गया था।
विजयनगर

15.हम जो भोजन करते हैं उससे प्राप्त ऊर्जा हमारे शरीर में किस रूप में संचित होती है?
ग्लाइकोजन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top